’स्टार भारत’ का भक्ति संगीत वाला अनोखा रियलिटी शो ‘ओम शांति ओम’ लगातार चर्चा में है। लेकिन, इस शो को लेकर ताजा ख़बर यह है कि शो की जज और जानी-मानी गायिका कनिका कपूर हाल ही में निजी कारणों से शूटिंग पर नहीं पहुंचीं। उन्होंने निर्माताओं को ऐन वक्त पर बताया कि वह शूटिंग पर आने में असमर्थ हैं। सूत्र बताते हैं कि यह सूचना मिलने पर शो के निर्माताओं ने उदित नारायण से उनकी जगह लेने के लिए संपर्क किया था, लेकिन उनकी अस्वस्थता के कारण उनसे बात नहीं बनी। इसके बाद प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर से संपर्क किया गया और उन्होंने आने की सहमति दे दी, जो राहत की बात थी। हालांकि, यह व्यवस्था सिर्फ एक एपिसोड के लिए की गई है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि यदि कनिका कपूर अगले एपिसोड की शूटिंग के लिए वापस नहीं लौटती हैं, तो सचिन-जिगर कनिका कपूर की जगह लेंगे। निर्माताओं को यक़ीन नहीं है कि कनिका कपूर शूटिंग के लिए जल्द लौट सकेंगी।