फिल्म निर्देशक फराह खान के सितारों भरे खास शो ‘लिप सिंग बैटल’ के दिवाली स्पेशल एपिसोड में शाहरुख खान शिरकत करने वाले हैं। सुशांत सिंह राजपूत भी इसमें नजर आएंगे और प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा से मुकाबला करेंगे। ये दोनों विजेता का खिताब जीतने के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगे। फराह इस खास एपिसोड के लिए काफी पहले से योजना बना रही थीं। ये तीनों जल्द इस एपिसोड की शूटिंग करेंगे। सुशांत और सानिया एसआरके के चर्चित गाने पर थिरकते नजर आएंगे और इसके बाद ही एसआरके की भव्य एंट्री होगी। फिलहाल, सुशांत और सानिया अपने पसंद के गाने की लिस्ट बनाने में जुटे हुए हैं। हमेशा से उनके पसंदीदा रहे गानों मणिरत्नम की ‘दिल से’ फिल्म का ‘छैंया-छैंया’ और शाहरुख-काजोल की सदाबहार प्रेम कहानी ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ से ‘रुक जा ऐ दिल दीवाने’ के लिए वह वाकई बहुत उत्सुक हैं। फराह ने बताया, ‘शो पर हम अलग-अलग तरह के लोगों को बुला रहे हैं और बहुत ही अद्भुत चीजें यहां हो रही हैं। जैसे शिल्पा शेट्टी ने अमिताभ बच्चन के अंदाज में ‘हम’ फिल्म के गाने ‘जुम्मा चुम्मा’’ पर डांस किया, तो रवीना अनिल कपूर की तरह लखन बनकर ‘वन टू का फोर’ पर थिरकीं। अब सानिया, सुशांत के साथ शाहरुख का शो में शामिल होना बहुत रोमांचक है।’