एक ही घर से मिले 11 शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी पुलिस

नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में एक घर से 11 लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सभी शव घर के अंदर रस्सी से लटके हुए थे और कुछ के मुंह और आंखों पर पट्टी बंधी हुई है। मरने वाले लोगों में सात महिलाएं और चार पुरुष हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फिलहाल इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। मृतकों में परिवार की सबसे बुजुर्ग सदस्य 75 वर्षीय महिला नारायण की गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं अन्य मृतकों में महिला नारायण की सबसे बड़ी विधवा बेटी प्रतिभा (60), प्रतिभा की बेटी प्रियंका (30), बुजुर्ग महिला नारायण का बड़ा बेटा भूपि (46), भूपि की पत्नी सविता (42), भूपि की बेटी नीतू (24), भूपि की छोटी बेटी मीनू (22), भूपि का छोटा बेटा धीरू (12), मां नारायण का छोटा बेटा ललित (42), ललित की पत्नी टीना (38), ललित के 12 साल का एक बेटा मृतकों में शामिल है।पुलिस ने बताया कि इनमें 10 शव जाल के फंदे में लटके मिले जबकि एक बुजुर्ग महिला का शव फर्स्ट फ्लोर से बरामद किया । वहीं आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि पूरा परिवार पिछले 22-23 सालों से यहां रह रहा था, सभी में काफी प्यार था, कभी कोई झगड़े की बात सामने नहीं आई। इनका दूध, प्लाईवुड और किराना का कारोबार था। वहीं मृतका नारायण का तीसरा बेटा चित्तौड़गढ़ में रहता है, वह सिविल कांट्रेक्टर है।
इनकी दूध की दुकान होने पर लोग यहीं से दूध लेते थे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 10 शव छत से लटके हुए थे, जबकि एक शख्स का शव फर्श पर पड़ा हुआ था। पड़ोसी गुरचरण सिंह ने बताया कि यह परिवार सुबह 6 बजे अपनी ग्रॉसरी की दुकान खोल दिया करता था, लेकिन जब यह 7:45 तक नहीं खुली तो वह उनके घर की पहली मंजिल पर गए। वहां उन्होंने देखा कि 10 लोगों के शव दुपट्टे में बंधे लटक रहे थे जबकि 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार में कभी भी किसी तरह की आर्थिक समस्या और पारिवारिक विवाद सामने नहीं आया था। यहां तक कि शनिवार को भी दुकान रोज की तरह 11:45 पर बंद हुई और किसी भी तरह की समस्या नजर नहीं आई।

मृतकों के नाम:

नारायण, 75 वर्ष, महिला
प्रतिभा पुत्री नारायण, 60 वर्ष, महिला
प्रियंका पुत्री प्रतिभा, 30 वर्ष, महिला
भुपी पुत्र नारायण, 46 वर्ष, पुरुष
स्विता पत्नी भुपी, 42 वर्ष, महिला
नीतू पुत्री भुपी, 24 वर्ष, महिला
मीनू पुत्री भुपी, 22 वर्ष, महिला
धीरू पुत्र भुपी, 12 वर्ष, पुरुष
ललित पुत्र नारायण, 42 वर्ष, पुरुष
टीना पत्नी ललित, 38 वर्ष, महिला
धीरू पुत्र ललित, 12 वर्ष, पुरुष

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.