छत्तीसगढ़ के गरियाबंद मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य जयराम उर्फ़ चलपति सहित 14 नक्सली ढेर 

गरियाबंद/रायपुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला गरियाबंद के मैनपुर थाना क्षेत्र के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सलियों को ढेर किया जा चुका है। इनके पास से एक एसएलआर और आईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। अब तक 14 नक्सलियों के शव बरामद हो चुके हैं। एक करोड़ का इनामी सेंट्रल कमेटी सदस्य जयराम उर्फ़ चलपति भी मारा गया है ।एसपी निखिल राखेचा ने आज इसकी पुष्टि की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारी गईं और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर चल रही है। सोमवार देररात और मंगलवार सुबह गोलीबारी में 12 और माओवादी मारे गए।

पुलिस के अनुसार 18 जनवरी की रात को ओडिशा के नुआपाड़ा जिले की सीमा से महज पांच किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ के कुलारीघाट रिजर्व फॉरेस्ट में 60 माओवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद गरियाबंद पुलिस ने विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इसकी निगरानी जिले के एसपी निखिल राखेचा ने की।

राखेजा के अनुसार, गरियाबंद कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। उसे एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया है। घायल जवान की हालत स्थिर बताई जा रही है। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिनमें एसएलआर राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार भी शामिल हैं। नक्सल विरोधी इस सर्च ऑपरेशन में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप ई30, कोबरा 207, सीआरपीएफ की 65 और 211 बटालियन, और एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त टीम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.