गुरुग्राम: अग्रणी साधारण बीमा कंपनी इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस अपनी रजत जयंती मना रही है। इस अवसर पर 25 वर्षों की मजबूत धरोहर और ग्राहक-अनुकूल समाधान की परंपरा के साथ कंपनी ने भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) के वर्ष 2047 तक भारत के सभी नागरिकों को बीमित करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति में अभिन्न भूमिका निभाने के संकल्प को दोहराया है।
वर्ष 2000 में इफको और टोकियो मरीन समूह के बीच साझा उपक्रम के तौर पर स्थापित कंपनी की यात्रा प्रत्येक व्यक्ति, घर-परिवार और व्यवसाय तक बीमा पहुंचाने के अटूट विश्वास एवं समर्पण का पर्याय रही है।
ग्राहक-केंद्रित सोच के साथ इफको-टोकियो 2000 में अपनी स्थापना से अब तक एक अग्रणी प्लेयर के तौर स्थापित हो चुकी है। मात्र छह (6) करोड़ रुपये की जीडब्यूपी से लेकर आज कंपनी ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे-छोटे कस्बों सहित पूरे भारत में लाखों ग्राहकों को सेवा प्रदान करते हुए 2024 में 10,000 करोड़ रुपये की जीडब्यूपी हासिल कर चुकी है। इसके 34,000 से अधिक एजेंटों का विशाल नेटवर्क प्रत्येक ग्राहक को अद्वितीय सेवा प्रदान करने के प्रति संकल्पित है।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री सुब्रता मोंडल ने कहा, “अपनी 25वीं वर्षगाँठ में प्रवेश करते हुए हम आईआरडीएआई के ‘2047 तक सबका बीमा’ विजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं। इन वर्षों में हमने विश्वास एवं नवाचार की धरोहर स्थापित की है, और प्रत्येक व्यक्ति, घर-परिवार और व्यवसाय तक बीमा पहुंचाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहे हैं। अपने कर्मचारियों, साझेदारों और ग्राहकों के साथ मिलकर हम सभी के लिए अधिक समावेशी और सुरक्षित भविष्य निर्मित करने के लिए संकल्पबद्ध हैं।”
कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पर बोलते हुए श्री मंडल ने कहा कि आईआरडीएआई के लक्ष्यों के अनुरूप इफको-टोकियो की सीएसआर पहलों का उद्देश्य शिक्षा एवं कौशल विकास के माध्यम से ग्रामीण युवाओं को सशक्त करना, पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थय सेवाएं पहुंचाना और हरित भविष्य के लिए संधारणीय अभ्यासों (सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज) को बढ़ावा देना है।
उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि वर्ष 2000 में 34 कर्मचारियों से शुरू होकर वर्ष 2024 में 4700 कर्मचारियों तक की यात्रा कंपनी की समावेशी संस्कृति की परिचायक है। कंपनी महिलाओं को बीमा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सशक्त करती है, जोकि लैंगिक विविधता एवं समानता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का द्योतक है।
ग्रामीण भारत में कंपनी ने मजबूती से पैर जमाए हैं। आईआरडीएआई के ‘बीमा वाहक’ और ‘बीमा विस्तार’ पहलों से कदमताल मिलाते हुए इफको-टोकियो समाज के अल्पसेवित वर्गों तक किफायती बीमा लेकर पहुंची है। पैकेज पालिसी, स्वास्थ्य और मोटर के लघुबीमा (माइक्रोइंश्योरेंस) वितरण के लिए कंपनी ने सहकारी संगठनों से साझेदारी की है।
गुरुग्राम मुख्यालय वाली बीमा कंपनी ने 5000 से अधिक महिला एजेंटों को प्रशिक्षित कर वित्तीय समावेशन और सामाजिक विश्वास को मजबूत किया है।
अपनी अद्वितीय यात्रा के दौरान इफको-टोकियो जीआईसी को अनगिनत पुरुस्कार भी प्राप्त हुए हैं। हाल ही में कंपनी को ’14वें ईलेट्स हेल्थकेयर इनोवेशन समिट एंड अवार्ड्स 2024′ में ‘हेल्थकेयर इंश्योरेंस कंपनी’ अवार्ड से सुशोभित किया गया। अद्वितीय नेतृत्व प्रदर्शन और हेल्थकेयर इंडस्ट्री में अनुकरणीय योगदान के लिए एमडी एंड सीईओ श्री सुब्रता मोंडल को ’14वें ईलेट्स हेल्थकेयर इनोवेशन समिट एंड अवार्ड्स 2024′ में प्रतिष्ठित ‘विजनरी हेल्थकेयर लीडर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त कंपनी को ‘एआई के इनोवेटिव उपयोग’ श्रेणी में ‘5वें वार्षिक बीएफएसआई टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस अवार्ड 2024’ और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी सोल्यूशन्स, पॉलिसीस और टेक्नोलॉजीज कार्यान्वित करने के लिए ‘स्मार्ट सिस्को’ श्रेणी में ’13वें इंफोसेक मेस्ट्रोज (CISO) अवार्ड 2024′ से भी नवाजा गया है।