रांची। धोखाधड़ी के एक मामले में रांची की निचली अदालत ने सोमवार को अभिनेत्री अमीषा पटेल व उनकी प्रोडक्शन कंपनी के अधिकारी कमल गुमर को 17 जून को अदालत में हाजिर होने का नोटिस दिया है। मालूम हो कि रांची के लवली वर्ल्ड इंटरटेंमेंट के प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री के खिलाफ फिल्म निर्माण के नाम पर 2.5 करोड़ रुपये ठगी का अरोप लगाया है। मामले की पड़ताल के बाद अदालत ने नोटिस जारी किया है।