मिस एंड मिसेज इंडिया एक्सक्विजिट 2017-18 का आयोजन

 

खूबसूरती की अभिव्यक्ति मिस इंडिया एंड मिसेज इंडिया एक्षक्यूजित 2017-18 के गाला फिनाले का आयोजन नई दिल्ली स्थित छत्तरपुर के होटेल बेलमोंड में हुआ। कार्यक्रम में बहुत से अविवाहित और विवाहित महिलाओं के हौसलों को पंख देने में कामयाब रहा जिसमें उन सभी को अपने अंदर छुपे हुनर और कला को मंच पर शोकेस करते हुए दुनिया में खुद के फैशन का परचम फेलाने का मौका मिला । शाम की खूबसूरती को और नायाब करते हुए बॉलीवुड की अदाकरा रितु शिवपुरी ने शिरकत की। उनके साथ फिनाले को जज करने के साथ माहौल में और जान भरते हुए प्रख्यात बॉलीवुड स्टार तरुण खन्ना और नवाब शाह, सिल्वी रॉजर्स , विजय गोलेछा , संजीव गुप्ता, रश्मि जॉली और मोहसिन खान ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई। कार्यक्रम की एंकरिंग करते हुए दिखे फेमस ऐक्टर एंड ऐंकर अमन वर्मा जिन्होंने अपने लफ्जों के जादू से ऑडीयनस को आकर्षित किया । ग्लैमर से सरोबर हुई इस शाम में स्टनिंग फैशन, मेकोवरस, ट्रेंड सेटिंग स्टाइलस के तीन राउंड्ज आयोजित हुए। फैशन एंड इमेज कन्सल्टंट सुनैना के. अरोरा द्वारा डिजाइंड मनमोहक साड़ीयों में सभी कंटेस्टंट्स ने रैम्प पर साडियों से जुड़ी विभिन्न फैशन स्टेट्मेंट्स शोकेस की। मेकोवरस क्वीन क्लियोपेट्रा सलॉन एंड ब्राइडल मेकोवेर की ब्यूटी एक्स्पर्ट ऋचा अगरवाल और पर्सोना से मल्लिका गम्भीर द्वारा खूबसूरत मेकोवेरस और हेयर डिजाइंस से सभी कंटेस्टंट्स को रॉ से रेविशिंग बनाया गया। इवेंट की कोरियोग्राफी गौरव मोय ने की। इवेंट में जज रहे संजीव गुप्ता ने कंटेस्टेंट्स को मोटीवेट करते हुए उनके लिए विशेष स्कॉलरशिप्स अनाउंस की। समाज के कई गणमान्य लोगों ने कंटेस्टंट्स की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम की आयोजक मन दुआ ने बताया कि इस इवेंट ने महत्वकांशी कंटेस्टंट्स को बेहद अद्भुत मंच प्रदान किया है। बता दें कि इवेंट का सेमि फिनाले थाईलैंड और ग्रांड फिनाले दिल्ली में आयोजित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.