गुरुग्राम. देश की सबसे बड़ी थिएटर चेन पीवीआर सिनेमा के मालिक अजय बिजली और उनकी कंपनी के 11 निदेशकों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. हरियाणा के गुरुग्राम की दीवानी अदालत के निर्देश पर वहां के एक थाने में इस बारे में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. रियल एस्टेट कंपनी एलान समूह की ओर से दर्ज इस प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि पीवीआर सिनेमा ने अपने शेयरों के भाव बढ़ाने के लिए कई बिल्डरों से नए सिनेमा हॉल बनवाने के झूठे सौदे किए पर बाद में कंपनी कई सौदों से मुकर गई. हालांकि पीवीआर सिनेमा ने ऐसे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.
एलान समूह का आरोप है कि पीवीआर सिनेमा ने 2018 में 1,000 नए थिएटर खोलने का झूठा ऐलान कर देश के कई शहरों में कई बिल्डरों से समझौते किए था, लेकिन बाद में बहाना बनाकर उसने कई सौदों को तोड़ दिया. बिल्डर का कहना है कि पीवीआर ने उससे भी अपने दो मॉलों में थिएटर खोलने का सौदा किया था पर बिना किसी ठोस कारण के वह इससे पीछे हट गई. उसने इससे काफी नुकसान होने का दावा किया है. एलान समूह ने इसे जान-बूझकर की गई कॉरपोरेट धोखाधड़ी बताते हुए दावा किया है कि पीवीआर सिनेमा ने अपने शेयरों के दाम बढ़ाने के लिए विस्तार की योजना को बढ़ा-चढ़ाकर बताया था. बिल्डर का दावा है कि जब पीवीआर सिनेमा के शेयर इन सौदों के बाद चढ़ गए तो उसने अपनी कंपनी की 14 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका की वारबर्ग पिनकस को 820 करोड़ रुपये में बेच दी. दूसरी ओर पीवीआर सिनेमा ने उस पर लगे आरोपों से इनकार करते हुए कहा है कि उसने सौदे इसलिए तोड़े क्योंकि एलान समूह इसकी कई शर्तों का पालन नहीं कर रहा था. पीवीआर सिनेमा देश की सबसे बड़ी थिएटर कंपनी है. देश के कई शहरों में इसके अभी लगभग 400 स्क्रीन हैं.