द्रोणाचार्य भूपेन्द्र धवन इन्टरनेशनल हाल आॅफ फेम से सम्मानितनई दिल्ली।19 अगस्त 2017 का दिन भारत के लिए एक और स्मरणीय गर्व दिवस बन कर आया जब भारत के सुप्रसि( पाॅवरलिफ्रिटंग कोच द्रोणाचार्य भूपेन्द्र ध्वन को वल्र्ड पाॅवरलिफ्रिटंग यूनियन की चयन समिति ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें इन्टरनेशल हाल आॅपफ प़ेफम के पुरस्कार से सम्मानित किया । यह आयोजन बर्मिंघम, इंग्लैंड में आयोजित हुआ । एशिया में पाॅवरलिफ्रिटंग के क्षेत्रा में प्रचार व प्रसार में अविस्मरणीय योगदान तथा अनगिनत पाॅवरलिफ्रटर तैयार करने के लिए उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय समिति द्वारा सुयोग्य घोषित किया गया । भूपेन्द्र ध्वन दिव्यांगों को मुख्यधरा में लाने और सम्मान से जीने के लिए भी अतुलनीय सपफल प्रयास कर रहे हैं । द्रोणाचार्य द जिम परिवार अपने संस्थापक द्रोणाचार्य भूपेन्द्र ध्वन की इस उपलब्ध्प र गौरवान्वित महसूस कर रहा है । ज्ञातव्य है कि भूपेन्द्र ध्वन वर्ष 2000 में अपनी उपलब्ध्यिों के लिए भारत के महामहिम राष्ट्रपति के कर-कमलों द्वारा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं । सम्मान समारोह के दौरान मुकेश सिंह ;पाॅवरलिफ्रिटंग में दो बार के विश्वविजेताद्ध, भीम सिंह ;यूरोपीयन पाॅवरलिफ्रिटंग चैम्पियनद्ध व अभिनव राणा उपस्थित थे । अन्य दो हस्तियों जिन्हें यह पुरस्कार मिला वे हैं 3 बार के ओलंपिया पाॅवरलिफ्रिटंग चैम्पियन इंग्लैंड के मार्कस ग्रिपिफथ तथा 5 बार यूरोपीयन चैम्पियन जर्मनी के पीटर मालपफा ।