नई दिल्ली। बीते दिनों जिस प्रकार से दिल्ली के कुछ इलाकों में दंगा हुआ, उसे किसी भी प्रकार से जायज नहीं ठहराया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति समाज में रहकर अपने आस पडोस के लोगों को किसी भी तरह से परेशान करें, उसे उचित नहीं कहा जा सकता है। धर्म और जाति के नाम पर समाज को जो लोग तोडने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए। हम सभी की यही कोशिश होनी चाहिए कि समाज में अमन और चैन कायम होना चाहिए।
ये बातें समाजसेवी और लोक अवाम मंच के अध्यक्ष नरेश कुमार ने कही। वे उत्तम नगर के मोहन गार्डन स्थिति अपने कार्यालय पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। बता दें कि नरेश कुमार बीते दो दशक से समाज में शांति कायम करने के लिए काम कर रहे हैं। जाति और क्षेत्र की सीमाओं से परे ये केवल और केवल समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता इन्हें काफी सम्मान देती है।
एक सवाल के जवाब में भाई नरेश कुमार ने कहा कि हमने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए लोक अवाम मंच का गठन किया था। इसके माध्यम से हमने क्षेत्र की जनता के लिए काफी काम किए। आज भी कर रहा हूं। मेरा मकसद केवल इतना है कि हमारे सभी भाई बहनों का जीवन खुशहाल हो।