टाटा स्काई ब्यूटी आपके घर लाएगा तरह-तरह के मेकअप, स्किन केयर टिप्स, लेटेस्ट ब्यूटी व फैशन ट्रेंड्स की जानकारियां। यह सब होगा सिर्फ एक बटन दबाने से। टाटा स्काई ब्यूटी की लाॅन्चिंग के अवसर पर मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी पल्लवी पुरी ने कहा, “टाटा स्काई ने हमेशा ऐसी इंटरैक्टिव सेवाएं लाॅन्च की है, जो इसके ग्राहकों को अपनी रुचि के क्षेत्रों में कुछ नया सीखने, आगे बढ़ने व बेहतर बनने को प्रेरित करती है। टाटा स्काई ब्यूटी को ग्रूमिंग, स्टाइलिंग व केयर के घर पर आजमाने योग्य कौशल बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है। आत्मविश्वास के इस स्रोत के निर्माण के लिए टाटा स्काई ने एफटीसी ब्यूटी स्टूडियो के साथ साझेदारी की है ,जो इस सेवा तक ब्यूटी व फैशन के क्षेत्रों से जुड़े नामी गिरामी विशेषज्ञों को लाएगी।“
टाटा स्काई के ग्राहक इस सेवा का लाभ प्रतिमाह 59 रुपए की दर से चैनल नंबर 119 पर उठा सकते हैं, साथ ही यह टाटा स्काई मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध होगी। यह सेवा चैबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। इसकी एक अनूठी विशेषता है किड्स स्पेशल सेगमेंट, जो हेयरस्टाइल्स व फैशन ट्रेंड्स से जुड़े सुझाव व नवीनतम जानकारियां देता है। साथ ही इस सेवा में हर रविवार एक खास शब्दचित्र ’जिंदगी खूबसूरत है’ व एक कार्यक्रम ’सास, बहू और ब्यूटी’ भी शामिल होंगे जो ग्राहकों को टीवी सितारों की रोजाना की जिंदगी में झांकने का मौका देंगे।