नई दिल्ली। दिल्ली में लोक महापर्व छठ को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई हैं दिल्ली सरकार की ओर से हजार से अधिक छठ घाट तो सुविधा मुहैया कराई जाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना विभागीय अधिकारियों के साथ छठ घाटों का निरीक्षण करना शुरू कर चुके हैं। शनिवार को उन्होंने भलस्वा क्षेत्र का दौरा किया।
निवर्तमान निगम पार्षद विजय कुमार भगत ने बताया कि हम सभी के अनुरोध पर दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वीके सक्सेना जी ने भलस्वां झील का निरीक्षण किया। लोक महापर्व छठ के सुचारू संचालन और आयोजन के लिए तमाम विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया है। हमारा सौभाग्य रहा कि उनके साथ रहा और उनको संबंधित जानकारी से अवगत कराया। जनता की समस्याओं को बताया।
Directed all concerned officials of DDA, DJB, MCD etc to parallely start works for the Lake's complete restoration and rejuvenation within a fixed time frame. pic.twitter.com/hyUtJIrRcJ
— LG Delhi (@LtGovDelhi) October 15, 2022
पूरे क्षेत्र के लिए यह खुशी की बात है कि माननीय उपराज्यपाल महोदय ने दिल्ली सरकार के बाढ नियंत्रण विभाग, दिल्ली विकास प्राधिकरण और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को समुचित निर्देश दिया।
बता दें कि 16 सितंबर,2022 को उत्तर पश्चिमी भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सोलंकी जी द्वारा माननीय सांसद श्री हंसराज हंस जी के माध्यम से दिल्ली के उपराज्यपाल श्री वी के सक्सेना जी को बादली विधानसभा के अंतर्गत भलस्वा झील के सौन्दर्यीकरण और भलस्वा कूडे के पहाड को खत्म करने को लेकर अनुरोध किया गया था। उसको लेकर भी माननीय ने अधिकारियों को निर्देश दिया।