21 जनवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस उत्सव. जय विहार में हर साल मनाया जाता है गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस उत्सव.
नई दिल्ली। हर साल की तरह इस साल भी पश्चिमी दिल्ली के जय विहार, बापरोला में 21 जनवरी 2018 को गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया जाएगा। सामाजिक संस्था ‘पंचकोसी’ हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी के उपलक्ष्य में उत्सव के रूप में यह कार्यक्रम आयोजित करती है। इस अराजनैतिक एवं देशभक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता, देश प्रेम और भाईचारे की भावना को बढ़ाना है तथा बच्चों में राष्ट्रीय ध्वज, हमारे संविधान और सामान्य ज्ञान के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच चित्र प्रतियोगिता, कविता एवं भाषण प्रतियोगिता समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं।
वहीं बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक एवं रोचक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। पंचकोसी के महासचिव सुशील कुमार देव ने बताया कि इस बार 21 जनवरी का गणतंत्र दिवस उत्सव कुछ खास होगा। उस दिन सुबह 7 बजे हरफूल विहार नाले से जय विहार एक्सटेंशन स्थित छठ घाट तक सैंकड़ों बच्चों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, पार्षद, विधायक, सांसद, अफसर, कलाकार, पत्रकार समेत स्थानीय समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी शामिल होंगे।