नई दिल्ली। भारतीय उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग प्रकार की पेशकश लाने के उद्देश्य के तहत ITC के B Natural जूसेज़ एंड बेवरेजेस ने जूसेज़ एंड बेवरेजेस की नई रेंज Fruits ‘N Bits बाज़ार में उतारी है। यह एक परफेक्ट फ्रूट बेवरेज है, जिसमें असली फलों के टुकड़े और उनके बीज की खूबियां शामिल है। । Fruits ‘N Bits में कोई भी कॉन्संट्रेट या अतिरिक्त प्रेज़र्वेटिव्स शामिल नहीं है, और यह असली फलों के टुकड़े एवं उनके बीज के साथ एक बेहतरीन स्वाद का अनुभव देते हैं।
यह नई रेंज तीन लोकप्रिय वेरिएंट्स में उपलब्ध है। मिक्स्ड फ्रूड, लिची (एप्पल के साथ) और ग्वावा (अमरूद)। 300 एमएल की PET बॉटल वाले इसके एक पैक की कीमत रु. 65 है। इस नई रेंज के तीनों वेरिएंट्स देश भर के सभी प्रमुख रीटेल स्टोर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इन फ्रूट बेवरेजेस को रिसाइकल करने योग्य एसेप्टिक PET बॉटल में पैक किया गया है।
नई रेंज के लॉन्च पर संजय सिंगल, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर – डेयरी एंड बेवरेजेस, ITC Ltd, ने कहा, “B Natural में असली फलों के टुकड़े और उनके बीज की खूबियां शामिल हैं। हमने उपभोक्ताओं के लिए हमेशा वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स तैयार करने की कोशिश की है और इस नई पेशकश के साथ हम अपने ग्राहकों को फ्रूट बेवरेजेस की उत्कृष्ट रेंज का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।”