रघुवर सरकार के खिलाफ विपक्षियों का हल्ला बोल

विपक्षी दलों ने सीएस व डीजीपी को हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

रांची। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु हो गया। सत्र के पहले दिन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण के माध्यम से राज्य सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की । राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि सरकार महिला सशक्तीकरण, संपूर्ण स्वच्छता अभियान ,ओडीएफ झारखंड, कौशल मिशन नौजवान और हुनरमंद झारखंड के संकल्प के साथ डिजिटल झारखंड ,मोमेंटम झारखंड ,जोहार योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना वित्तीय समावेशन मीठी क्रांति के लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर वर्ग और क्षेत्र तक पहुंच नहीं तथा राज्य को समृद्धि के मार्ग पर त्वरित गति से आगे ले जाने के प्रयासों में बीते वर्ष नए प्रतिमान स्थापित किए गए हैं । राज्यपाल ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के उपरांत उद्य्नमियों को भू आवंटन के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और राज्य में औद्य्नोगिक वातावरण के निर्माण के लिए सरकार द्वारा रांची-जमशेदपुर और बोकारो में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया ,जिसमें साढ़क छह हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश और 50000 लोगों के प्रत्यक्ष रोजगार के सीजन के साथ 200 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के खनिज के उत्खनन और इससे संबंधित कार्यों में पारदर्शिता के साथ साथ अधिकाधिक राजस्व की प्राप्ति के लिए इलेक्शन के माध्यम से खनिज आधारित क्षेत्र को चिन्हित कर करते हुए निविदा प्रकाशित कर खनन पट्टा आवंटित करने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के पहाड़डीहा क्षेत्र के स्वांसी स्वर्ण भंडार, रामगढ़ जिले के हरिहरपुर में चूना पत्थर , रांची के परासी स्वर्ण खनिज समेत चार ब्लॉकों की नीलामी सफलतापूर्वक कर दी गई है। राज्यपाल ने कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री सहज सफल हर घर योजना सौभाग्य की स्वीकृति दी गई है । इस योजना के तहत छूटे हुए अविद्य्नुतीकृत आवासों को विद्य्नुतीकृत करने के लिए गांव में आधारभूत संरचना मुहैय्या करायी जाएगी । उन्होंने बताया कि राज्य में कृषि पूरी तरह से मानसून पर निर्भर हैं , सरकार द्वारा मानसून पर राज्य के किसानों की निर्भरता को कम करने तथा उन्हें वर्ष भर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बंजर भूमि और राईस फैलो विकास योजना के तहत 300 करोड़ रुपए की लागत पर 2000 सरकारी और निजी तालाबों का गहरीकरण तथा जीर्णोद्धार की योजना पर काम शुरु किया गया है । उन्होंने बताया कि मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में झारखंड देश के अग्रणी राज्य में शुमार है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई है, जिसके तहत आदिम जनजाति परिवारों को खाद्य्नान्न योजना का लाभ दिया जा रहा है । राज्यपाल ने कहा कि राज्य में हर घर में शौचालय घर घर साफ पानी पहुंचाने की योजना की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क रेल और हवाई सुविधाओं को विकसित करने के लिए प्रयासरत है गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे परियोजना साहिबगंज और राजमहल में चलायी जा रही है ।उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित जिलों में अनुबंध के आधार पर 25 सौ सहायक पुलिस की भर्ती की गई है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.