संभव की विस्फोटक पारी से श्याम लाल कॉलेज स्पोर्टिफाई24 क्रिकेट के सेमीफाइनल में

रणवीर सिंह

नई दिल्ली। संभव गोयल (93 नॉट आउट, 37 गेंद, 11 छक्के, 4 चौके) की विस्फोटक बल्लेबाजी, संदीप (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी और इस्मित (6 कैच) की उम्दा फील्डिंग की मदद से श्याम लाल कॉलेज ने सत्यवती कॉलेज सांध्य को 7 विकेट से पराजित कर स्पोर्टिफाई24 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सत्यवती कॉलेज सांध्य की तरफ से अनिमेश ने 43 रन बनाए और नितीश ने तीन विकेट झटके। श्याम लाल कॉलेज की जीत में संभव गोयल की शानदार पारी और संदीप की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। अब श्याम लाल कॉलेज का सामना टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में होगा, जहां वे जीत की उम्मीदों को और बढ़ाएंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.