नई दिल्ली। भारत की अग्रणी असेट मैनेटजमेंट कंपनी (एएमसी) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड (31 दिसंबर 2017 तक 300238.69 करोड़ रुपये एयूएम) ने दिल्ली में आरबीएल बैंक के ऊपर, शंकर विहार, विकास मार्ग में नई शाखा की शुरुआत की है। कंपनी सभी असेट क्लासेस में विस्तृत उत्पाद की पेशकश करती है। उपरोक्त शाखा का उदघाटन अग्रणी स्वतंत्र वित्तीय सलाहकार (आईएफए) आर.के. अग्रवाल ने कंपनी के दिल्ली तथा एनसीआर के रिटेल बिजनेस एवं वितरण के क्षेत्रीय प्रमुख नवनीत बख्शी व आईएफए, एनडी एवं रिटेल बैंक के चैनल प्रमुख नितिश यदुवंशी तथा शाखा प्रबंधक मनोज वर्मा के साथ किया।
कंपनी का फोकस हमेशा संपूर्ण रूप से निवेशक केंद्रित रहा है तथा निवेशकों की अच्छी तरह से सेवा देने के उत्साह के साथ रहा है। इस अवसर पर नवनीत बख्शी ने बताया कि हम लगातार बेस्ट इन क्लास द्वारा समर्थित ग्राहकों की सेवाओं के लिए सर्वोत्तम सेवा देने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। यह नई शाखा एनसीआर में हमारे वितरण नेटवर्क को आगे और मजबूत करेगी। हमारा मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर हमें निवेशकों की मांग खासकर क्षेत्र को समझने में मदद करता है और आवश्यक सेवा सपोर्ट प्रदान करने में मदद करता है। उपरोक्त नई शाखा के एनसीआर में एएमसी के लिए 8 टच प्वाइंट होंगे जिसमें दिल्ली भी होगा। एएमसी लगातार निवेशकों की सुविधा को जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है और साथ ही उनके संपत्ति अर्जन में भी वृद्धि के लिए प्रयासरत है। दिल्ली में अन्य शाखाएं कनाट प्लेस, नेताजी सुभाष पैलेस, जनकपुरी, एनसीआर (गुड़गांव), एनसीआर (फरीबादाबाद), एनसीआर (नोएडा) और एनसीआर (गाजियाबाद) में हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्युचुअल फंड निवेशकों को पूरे भारत में पिछले दो दशकों से निवेश सोल्यूशन प्रदान कर रहा है। कंपनी हमेशा देश के हर भाग में पहुंचने और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मुचुअल फंड पिछले दो दशकों में निवेशकों के लिए निवेश समाधान प्रदान करता है। कंपनी उद्योग की पहुंच और खुदरा निवेशकों से भागीदारी की दृष्टि से देश हर इलाके तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।