नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एपी (अजीत पवार) के युवा नेता और राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री धीरज शर्मा के जन्मदिन के को पार्टी के युवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी मुख्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने युवा नेता धीरज शर्मा के नेतृत्व में पार्टी की युवा विंग को आगे बढ़ाने के साथ श्री धीरज शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व झारखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, राष्ट्रीय सचिव ब्रिज मोहन श्रीवास्तव, नार्थ ईस्ट में पार्टी के कोऑडिनेटर संजय प्रजापित, छात्र विंग के अध्यक्ष सन्नी मानकर,दिल्ली आईआईटी के अध्यक्ष मनीष जायसवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में सेवा निवृत जज संजय श्रीवास्तव, राजनीति की पाठशाला के संस्थापक अजय पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे। पार्टी के युवा दिवस के अवसर पर अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए जाने माने युवाओं को सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सचिव शेख जिलानी ने किया। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के महासचिव विमल शर्मा, राष्ट्रीय सचिव विकास पांडे, नमित श्रीवास्तव, युवराज सिंह,इमरान काकरू, श्वेता वर्मा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।