लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. भाजपा ने गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ला को मैदान में उतारा है, वहीं कौशलेंद्र सिंह पटेल को फूलपुर से प्रत्याशी बनाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बीच सोमवार को सुबह ही दिल्ली के श्यामाप्रसाद मुखर्जी रिसर्च सेंटर में मुलाकात हुई और इस मुलाकात में प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगी. उपेंद्र दत्त शुक्ला गोरखपुर बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष हैं तो वहीं कौशलेंद्र वाराणसी के मेयर रह चुके हैं.
योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी इस सीट से इस्तीफा देने की वजह से गोरखपुर लोक सभा सीट खाली हुई है. वहीं फूलपुर सीट केशव प्रसाद मौर्य के उपमुख्यमंत्री पद संभालने के बाद रिक्त हुई. इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के तहत 11 मार्च को वोट डाले जायेंगे और 14 मार्च को परिणाम आयेंगे. वहीं दोनों ही सीटों पर सपा और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रही है. जिसकी वजह से 2019 में गठबंधन पर भी सवाल खड़े हो गये हैं. कांग्रेस ने गोरखपुर से डॉक्टर सुरहिता करीम और फूलपुर से मनीष मिश्रा को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा है. राज्य की मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के बेटे इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद को मैदान में उतारा है. गोरखपुर लोकसभा सीट पर निषाद वोटरों की अच्छी खासी संख्या है. वहीं फूलपुर सीट से सपा ने नागेंद्र पटेल को मैदान में उतारा है. फूलपुर में पटेल मतदाता काफी तादात में हैं.