नई दिल्ली। त्रिपुरा चुनाव में भारी मतों से जीतने के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी नेताओं और पार्टी दल के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा है कि वह जीत में शामिल हर दल के सदस्यों को मंत्री बनाएंगे. त्रिपुरा में हुई जीत बहुत मायने रखती है. त्रिपुरा में भारी जीत ने साबित कर दिया है कि भाजपा का जनाधार कितनी तेजी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 साल से सत्ता में काबिज लेफ्ट सरकार को भी सत्ता से हटना पड़ा.
त्रिपुरा की जीत से खुश भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा मेघालय के अंदर हमारे साथियों ने बहुत अच्छा काम किया है. अब कर्नाटक में हम पूरी तैयारी से जा रहे हैं. त्रिपुरा की जीत अपने आप में ऐतिहासिक है. देश की जनता बीजेपी को पसंद कर रही है, लेफ्ट कहीं भी राइट नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस तरह से इन तीनों राज्यों में प्रदर्शन किया है उससे साफ हो जाता है कि भाजपा को जनता पसंद कर रही है. प्रधानमंत्री के काम को पूरे देश में पसंद किया जा रहा है.