धूमधाम से मनाया गया केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह का 72वां जन्मदिन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह का जन्मदिन बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं समेत कई नेता भी मोजूद रहे. नांगलोई से नेता चतर सिंह राछोया की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गयी जिसमे 150 से अधिक बाइक के काफिलों में काफी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद रहे.इस खास अवसर पर बिरेंदर सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं ने केक काट कर और मालाओं से केंद्रीय मंत्री का अभिवादन किया.
इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेंदर सिंह ने संकल्प किया और आश्वस्त भी किया कि समाज में जो कृतिया हैं उन्हें वह ख़त्म करने का प्रयास जारी रखेंगे और साथ ही आगामी 25 मार्च को जींद में हो रहे समृधि सदभावना महायज्ञ द्वारा समाज में हो रहे भ्रष्टाचार, बढती रेप की घटाओं के विरुद्ध और बढ़ते अपराध के विरुद्ध रोकथाम के लिए किया जाएगा. साथ ही इस मौके पर भाजपा नेता चतर सिंह राछोया, पार्षद ज्योति सतीश राछोया और पूर्व निगम पार्षद भूमि सिंह राछोया ने भी संकल्प लिया की चौधरी बिरेंदर सिंह द्वारा दिए गए आदशों और उनके विचारों को अमल में लाते हुए समाज के लिए बढ़ चढ कर काम करेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.