नई दिल्ली। नेपाल भारत मैत्रीय विरांगना फाउंडेशन काठमांडू जनकपुर एवं भारतीय राजदूतावास काठमांडू के तत्वावधान में “हम साथ साथ है” 6वां सोसल मिडीया मैत्रीय सम्मेलन का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ। 30 और 31 मार्च को जनकपुर (नेपाल) में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा सिंह, जनकपुर अध्यक्ष शर्मिला सिंह, और अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर श्रीवास्तव, गोवर्धन चौमाल की अध्यक्षता में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुझे “साहित्य सृजन” में वरिष्ठ प्रतिभा सम्मान प्रदान किया गया जनकपुर की नगरी में यह सम्मान स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,पाग और अंगोछा से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता और साहित्यकार रंजना झा का वक्तव्य था – “सोशल मीडिय की भूमिका कितनी सकारात्मक और कितनी नकारात्मक” जो काफ़ी ज्ञानवर्धक और सराहनीय रहा।इस कार्यक्रम में वहां के राजदूत और मंत्री भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में लोगों ने सांस्कृतिक,कला और साहित्य का प्रदर्शन किया जो काफी सफल और लोकप्रिय रहा। नेपाली कलाकार भी अपनी नृत्य बांसुरी तथा तबला की धुन पर सभी के दिलों को छू गया।