मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी बरी

हैदराबाद: मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस के सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। NIA कोर्ट ने मुख्य आरोपी असीमानंद समेत सभी पांच आरोपियों को बरी कर दिया। बता दें साल 2007 में हैदराबाद की मक्का मस्जिद में हुए धमाके में नौ लोगों की मौत हो गई थी जबकि 58 लोग जख्मी हुए थे।बता दें कि मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में 11 साल बाद बड़ा फैसला आया है। खास बात यह है कि 11 साल की जांच में NIA आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं पेश कर पाई। NIA कोर्ट के इस फैसले के बाद असीमानंद आजाद हो गया है क्योंकि अजमेर ब्लास्ट केस में कोर्ट ने असीमानंद को पहले ही बरी किया जा चुका है। 2007 में हैदराबाद के मक्का मस्जिद में ब्लास्ट हुआ था जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी लेकिन कोर्ट के इस फैसले के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि अगर सभी आरोपी बरी कर दिए गए तो 9 लोगों को किसने मारा?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.