सनराइजर्स हैदराबाद के आगे किंग्स इलेवन पंजाब ने घुटने टेके

नई दिल्ली। आईपीएल 2018 के 25वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब पर 13 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. इस मुकाबले में हैदराबाद को जीत दिलाने में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके तीन विकेट 27 के स्कोर पर ही चले गए. पंजाब की कसी गेंदबाजी के सामने हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना सकी. पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने 14 रन देकर पांच विकेट झटके. उन्होंने कप्तान केन विलियमसन, शिखर धवन, ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे और मोहम्मद नबी को आउट किया.
आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब को क्रिस गेल और के एल राहुल ने सधी शुरुआत दी. पहले विकेट विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों ने 55 रन जोड़े. इन दोनों के आउट होने के बाद पंजाब का कोई बल्लेबाज क्रीज़ पर नहीं टिक पाया. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा 32 रन लोकेश राहुल ने बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए राशिद खान ने 19 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए जबकि अलावा संदीप शर्मा, बासिल थंपी और शाकिब अल हसन को 2-2 विकेट मिले. पंजाब के गेंदबाज अंकित राजपूत को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.