एलएंडटी कंस्ट्रक्शन को मिला 1504 करोड़ रूपये का आर्डर

नई दिल्ली। एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के भारी असैन्य बुनियादी ढाँचा कारोबार को 1504 करोड़ रूपये का आर्डर मिला। कारोबार को कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड से एक आर्डर मिला है जिसके तहत राष्ट्रीय महत्त्व की सामुद्रिक बुनियादी ढाँचा परियोजना मिली है और यह ड्राई डॉक के आंशिक डिजाईन और निर्माण तथा इससे सम्बद्ध कार्यों से जुडी है। इस परियोजना के तहत नए ड्राई डॉक-03 का निर्माण, एमईपी कार्य जिसमें पम्प हाउस क्रेन रेल फाउंडेशन, केसन प्रवेश द्वार एवं मध्यवर्ती द्वार, कुए वाल क्रेन पायर, भूमिगत सबस्टेशन एवं सुरंग और विशाल असेंबली शामिल होगा जिसे सख्त समयसीमा के भीतर पूरा किया जाना है।
लार्सन एंड टुब्रो के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक श्री एस एन सुब्रमणियन ने कहा, “यह भरी असैन्य बुनियादी ढाँचा कारोबार क्षेत्र का महत्वपूर्ण आर्डर है और हमारे लिए बड़ी परियोजना है।“ उन्होंने कहा, ”हमें भरोसा है कि इस परियोजन को भी हम समय पर अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूरा करेंगे।” एलएंडटी जीयोस्ट्रक्चर को कलिंग इंटरनेशनल कोल टर्मिनल पारादीप प्राइवेट लिमिटेड को ओड़िशा के पारादीप बंदरगाह पर पायलिंग, डायफ्रैम वाल और बर्थ डेक के निर्माण का आर्डर मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.