नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 40.7 फीसदी बढ़कर 2,926 करोड़ रुपये हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एनटीपीसी का मुनाफा 2,079.4 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एनटीपीसी को 783 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ था। वहीं, वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एनटीपीसी की आय 13.1 फीसदी बढ़कर 23,100 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में एनटीपीसी की आय 20,417 करोड़ रुपये रही थी।
साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में एनटीपीसी का एबिटडा 5,463 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,910 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एनटीपीसी का एबिटडा मार्जिन 26.8 फीसदी से घटकर 25.6 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एनटीपीसी के जेनरेशन कारोबार की आय 20,699 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,686 करोड़ रुपये रही है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एनटीपीसी के जेनरेशन कारोबार का एबिट 4,951.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,448 करोड़ रुपये रही है।