मुंबई। प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी शो क्वांटिको में हिंदू आतंकवाद से जुड़े दृश्य पर माफी मांगी है। उनसे पहले शो के निर्माता माफी मांग चुके है। प्रियंका ने ट्वीट कर लिखा कि ‘क्वांटिको के इस विवादित एपिसोड से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वह माफी मांगती हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है और उनका मकसद किसी की भावनओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।