नई दिल्ली । चतुर्थ ईनामी दंगल सनातन धर्म हरि मंदिर उच्चतम माध्यमिक कन्या विद्यालय सदर थाना में आयोजन किया गया। दिल्ली के दिल में स्थित पहाड़गंज में अखाड़े में दिल्ली के विभिन्न कोने से ईनामी दंगल में भाग लेने कुश्ती के छोटे पहलवान आए और अपने दाव लगाकर लोगों का दिल जीत लिया। करीब चार घंटे तक चले इस दंगल में आस पास के लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। कोई भी हिलने का नाम नहीं ले रहा था। एक जबरदस्त मुकाबले में 5100 की ईनामी दांव में विजेता को लोगों ने कंधों में उठाकर पूरे आयोजन में घुमाया। इस दंगल में सचिन नामक पहलवान विजयी हुए। जिस प्रकार से दोनों कुश्तीबाजों ने अपने दांव लगाया पूरा माहौल उनका हो गया। सभी ने खूबी ताली बजाई और पहलवानों को हौसला आफजाई की। खास बात यह रही है कि कई छोटे पहलवान ने अपनी कलाबाजी दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया।
इस दंगल में कुश्तीबाजों को हौसला आफजाई के लिए करुणा प्रकाश जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद, इंद्रप्रस्थ क्षेत्र ने खास तौर पर संबोधित किया। करुणा प्रकाश जी ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के दंगल को देखकर काफी अच्छा लग रहा है। जिस प्रकार से जय प्रकाश डाबला ने आयोजन किया है वह मन को जीत लिया। आगे भी ऐसे आयोजन होने चाहिए। इस मौके पर दंगलबाजों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद के अनिल सिंह ने कहा कि आज इस दंगल में जहां नए उभरते खिलाड़ियों को मौका मिला है वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी आए हैं जो अपने देश के नाम रोशन किया है। खास तौर पर विशाखा ने जिस प्रकार से अभी अभी दो मैडल जीता है जिसमें गोल्ड और सिल्वर दोनों मेडल अपने नाम किए हैं। ऐसे खिलाड़ी को देखकर छोटे पहलवान का उत्साह बढ़ेगा। इस खास मौके पर सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के चेयरमैन मनोहर लाल कुमार जी ने संबोधित करते हुए कहा कि जो भी सहयोग की जरूरत होगी हम उसे पूरा करेंगे। हम पहले से ऐसे दंगल को करवाने में सहयोग देते रहे हैं। चतुर्थ विशाल ईनामी दंगल को बचन सिंह, बृज मोहन सेठी, जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने संबोधित किया। दंगल के कार्यक्रम की अध्यक्षता खलीफा विजय लाल ने किया। यह दंगल स्व. शिव नारायण डाबला और स्व. भोला राम डावला की याद में कराया गया।