नयी दिल्ली। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एस एस देसवाल को बुधवार को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख नियुक्त किया गया। यह बल चीन के साथ लगी देश की सीमा की सुरक्षा करता है। हरियाणा कैडर के 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी देस्वाल फिलहाल सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक हैं।
कार्मिक मंत्रालय के एक आदेश में कहा गया कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने आईटीबीपी के महानिदेशक के तौर पर देसवाल की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। वह 31 अगस्त, 2021 को सेवानिवृत्त होने तक इस पद पर रहेंगे। उन्हें आर के पचनंदा की जगह लाया गया है। पचनंदा बुधवार को सेवानिवृत्त हो गये। 1962 के चीन हमले के बाद आईटीबीपी की स्थापना की गयी थी। बल में करीब 90 हजार जवान हैं। यह बल केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है।