वकीलों पर नहीं हो जीएसटी लागू : सरफराज सिद्दीकी

नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी वकीलों पर जीएसटी लगाने का पुरजोर विरोध करती है। आज प्रदेश कार्यालय में एक संवाददाता समम्ेलन का आयोजन किया गया, इसमें एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि वकीलों पर जीएसटी लागू करना किसी भी सूरत में सही नहीं है। हम दिल्ली के अपने सभी अधिवक्ता बंधुओं से अपील करते हैं कि वे केंद्र सरकार के इस निर्णय का विरोध करें। दिल्ली में शुरुआत होगी, तो देश के दूसरे प्रदेश भी हमारे साथ आएंगे। एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि दिल्ली के तमाम अदालतों के अधिवक्ता जीएसटी के विरोध में 22 नवंबर,2017 को दोपहर बाद 4 बजे राजघाट पर एकत्र होकर अपनी एकता व विरोध जताएंगे।
हम तमाम अधिवक्ताओं से अपील करते हैं कि वे इसमें शामिल हों और अपनी भलाई के लिए आवाज बुलंद करें। एक सवाल के जवाब में एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि पिछली सरकार ने दिल्ली के तमाम अदालतों के अधिवक्ताओं के चैंबर में बिजली को घरेलू दर पर दिया हुआ था, जिसे वर्तमान सरकार ने कर्मिशयल (व्यवसायिक) दर पर लागू कर दिया। आखिर यह कहां से सबका साथ और सबका विकास है ? हम बता दें कि अधिवक्ताओं का पेशा विश्व के तमाम पेशा में एक संभ्रांत पेशा के रूप में शुमार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.