नई दिल्ली। सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भारतीय सैनिकों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, 28 फरवरी को दिल्ली के मौडम तुसाद म्यूजियम में दिलजीत का वैक्स स्टैचू लॉन्च होना था, लेकिन इस प्रोग्राम को दिलजीत ने कैंसल कर दिया है। दिलजीत ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। दिलजीत ने लिखा कि देश की रक्षा के लिए हमारे जवान कड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। देश में तनाव को देखते हुए वैक्स स्टैचू के लॉन्च को री-शेड्यूल कर दिया गया है। अगली तारीख की अनाउंसमेंट जल्द कर दी जाएगी।
अपने एक अन्य ट्वीट में दिलजीत ने लिखा कि हमेशा सैनिक और मासूम लोग ही पीड़ित होते हैं। बता दें कि दिलजीत ने इससे पहले पुलवामा आतंकी हमले के दौरान सीआरपीएफ जवानों के परिवार वालों की मदद के लिए 3 लाख रुपये दिए थे। दिलजीत की प्रोफेशनल लइफ की बात करें, तो जल्द ही वो फिल्म श्गुड न्यूजश् में नजर आएंगे। फिल्म में उनके ऑपोजिट कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी। इसके अलावा फिल्म में करीना कपूर और अक्षय कुमार लीड रोल में हैं।