नई दिल्ली। आप नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में ‘‘जबरदस्त जीत’’ हासिल करेगी। विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार सुबह से मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान के अनुसार ‘आप’ आगे चल रही है लेकिन भाजपा के नेताओं ने अपनी जीत की उम्मीद अभी नहीं छोड़ी है।
सिंह ने अपने आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम शुरुआत से ही कह रहे हैं कि आगामी चुनाव हमारे किए काम के आधार पर लड़ा जाएगा। अभी कुछ कहना बहुत जल्दबाजी होगी। आप इंतजार कीजिए और देखिए कि हम जबरदस्त जीत हासिल करेंगे।’’