अधिराज, आरोही आईजीयू नॉर्थ जोन जूनियर मीट में विजेता बने

मेरठ। अधिराज सिंह गिल और आरोही अत्री मेरठ के एईपीटीए कोर्स में भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन सब-जूनियर और जूनियर फीडर टूर इवेंट में विजेता बने। अधिराज ने कैटेगरी ए (15-17 वर्ष) में माधव सोबती को पांच स्ट्रोक से हराकर 78, 78 राउंड का स्कोर बनाया, जबकि आरोही ने लड़कियों के लिए संयुक्त कैटेगरी ए-बी में दीपिका तोमर को एक शॉट से हराकर 86, 91 का स्कोर बनाया।
आयुष गुप्ता ने कैटेगरी बी (13-14 वर्ष) लड़कों का खिताब जीता। कैटेगरी सी (11-12 वर्ष) में शान अल्वी ने लड़कों का खिताब जीता और ओजस्विनी सारस्वत ने लड़कियों की ट्रॉफी जीती। कैटेगरी डी (9-10 वर्ष) में ओजस्व सारस्वत और उन्नति सिंह विजेता बने। श्रेणी ई (7-8 वर्ष) में भव्य रतन ने लड़कों का खिताब जीता, माहिरा शर्मा ने लड़कियों की ट्रॉफी जीती। श्रेणी एफ (7 वर्ष से कम) में कबीर खुंगा (लड़के) और यशिका कंवर विजेता बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published.