नई दिल्ली। एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर किसी जाति, धर्म के नहीं, हर भारतीय के नेता थे, हैं और रहेंगे। आज़ाद भारत में जितने भी लोकप्रिय और लोककल्याण की योजना हैं, उसकी परिकल्पना संविधान में की गई हैं। यदि हमारी पूरी शासन व्यवस्था बाबा साहेब के बताये रास्तों पर चले, अधिकार के साथ हम सभी अपने कर्तव्य का भी पालन करने लगे, तो सामाजिक समरसता खुद ब खुद आ जायेगी। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम बाबा साहेब के वंश से आते हैं। अधिवक्ता समुदाय से आते है। इसलिये हमारा दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है। हम सभी बाबा साहेब के रास्ते पर चले, वही उनकी जयंती पर सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
एडवोकेट सरफ़राज़ सिद्दीकी द्वारका बार एसोसिएशन के सभागार में दिल्ली लॉयर्स एसोसिएशनस फ़ॉर स्टाम द्वारा आयोजित समारोह में बोल रहे थे। बार एसोसिएशन ने बाबा साहेब की जयंती के पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। जिसमे मुख्य अतिथि द्वारका के जिला जज श्री बृजेश सेठी थे। इस आयोजन में कई वकीलों ने अपने विचार व्यक्त किये।