नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविधालय नॉर्थ कैंपस में सीएसआर रिसर्च फाउंडेशन एवं दिल्ली विश्वविधायलय छात्र संघ और ओ. एन. जी. सी. के संयुक्त प्रयास से डीयू के 10 महाविद्यालयों को सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन मिशन AAA के अंतर्गत निशुल्क प्रदान की । दिल्ली विश्वविधालय छात्र संघ द्वारा आयोजित वीमेन मैराथन के अवसर पर जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी उपस्थिती में सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग मशीन का अनावरण किया साथ ही अपने हाथो मशीन को उठाकर इसके बारे में जागरूक किया । अक्षय कुमार ने मिशन AAA जो की महिलाओं में सेनेटरी नैपकिन के प्रति जागरूकता, उपलब्ध्ता एवं समर्थय्ता के माध्यम से महिला स्वच्छता, स्वास्य्थ, लैंगिक सम्वेदनशीलता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है, इसकी प्रसंशा की । कार्यक्रम में सीएसआर फाउंडेशन के चेयरमैन सीए दीनदयाल अग्रवाल, डूसू महासचिव महामेधा नागर सहित पुनित गोस्वामी, सीएसआर फाउंडेशन के कार्यकर्ता रचिता, दीपाक्षी ठाकुर, विनोद, शिल्पा, निशु एवं हज़ारों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं ने भाग लिया I