नई दिल्ली / टीम डिजिटल। कैटरीना इस बात से बेहद खुश हैं कि करीब 10 साल बाद वह फिर से अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रही हैं। कैटरीना अक्षय के ऑपोजिट रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगी। कैटरीना , अक्षय के साथ काम करने को लेकर काफी रोमांचित है। कैटरीना ने कहा कि अक्षय के साथ फिल्म सूर्यवंशी में काम करना उनके लिए घर वापसी जैसा है।
कैटरीना ने अक्षय के साथ वेलकम ,’सिंह इज किंग’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘तीस मार खां’ और ‘दे दना दन’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। इन सभी फिल्मों में अक्षय और कैटरीना की केमिस्ट्री को भी काफी सराहा गया। कैटरीना का कहना है कि इन 10 सालों में अक्षय और उनके बीच कुछ भी नहीं बदला है। अक्षय के साथ काम करना उनके लिए हमेशा ऐसा होता है जैसे कि वह अपने घर वापस लौट आयी हों। अक्षय एक बहुत ही बढ़िया को-स्टार हैं और अपने काम के प्रति समर्पित हैं। उन्हें अपने काम से कितना प्यार है, यह सभी देख सकते हैं।