अनुपम खेर और मुझमें ज़मीन आसमान का फर्क है : राजू खेर

मुंबई । राजू खेर ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह खुद भी अपने भाई अनुपम खेर की तरह अभिनय की दुनिया में सक्रिय हो जाएंगे और दुनिया उन्हें पहचानेगी। भले ही राजू अनुपम जैसा मुकाम हासिल न कर पाए हों, लेकिन इसके बावजूद उनके चाहने वालों का एक बड़ा वर्ग है, जो उन्हें छोटे या बड़े परदे पर देखना चाहता है। प्रशंसकों को अब उनके किसी शो या मूवी का इंतज़ार नहीं करना होगा क्योंकि इन दिनों राजू अपने पहले टॉक शो ‘एएलजी द स्टार गेज़र्स ऑफ इंडिया’ के माध्यम से शो के हर एपिसोड में प्रतिभाशाली हस्तियों से दर्शकों को मिलवाने जा रहे हैं। इस शो के निर्माता और निर्देशक हैं दुष्यंत सिंह। यह शो ज़ी न्यूज़ पर प्रसारित हो रहा है।

राजू खेर के मुताबिक उन्हें शो का फार्मेट व कांसेप्ट बहुत पसंद आया इसलिए शो होस्ट करने को तैयार हो गए। यह शो टीवी पर चल रहे बाकी रिएलिटी शोज़ से हटकर है जिसमें काबिल हस्तियों के पोजि़टिव पहलुओं को दिखाया जाएगा कि वे किस तरह अपना श्रेष्ठ कार्य दिखाते हुए शिखर तक पहुंचे। राजू खेर कहते हैं कि मुझे गर्व है कि मैं अनुपम खेर का भाई हूं। उसमें और मुझमें ज़मीन आसमान का फर्क है जो एक तरह से शिखर पर बैठा है। मैं उम्मीद करता हूं कि अपने इस शो के जरिए मैं शिखर पर बैठी श्रेष्ठ हस्तियों को भी दर्शकों तक ला सकूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.