नई दिल्ली। दिल्ली बार कौंसिल चुनाव की सरगर्मी बढती जा रही है। बार कौंसिल चुनाव के प्रत्याशी सरफराज अहमद सिद्दीकी बड़ी साफगोई के संग कहते हैं कि चुनावी मैदान में केवल अपने समुदाय की बेहतरी के लिए खड़ा हूं। हमारा समुदाय और बिरादरी वकीलों का है। हर कोई अपने लोगों की खुशहाली सोचता है। मैं भी वकीलों के वेलफेयर की बात करता हूँ।
सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि वकीलों को अपने केसों के सिलसिले में कई बार दूसरे शहर और राज्यों का दौरा करना पडता है। हमारी कोशिश होगी कि उन्हें आने जाने में और भी अधिक सहूलियत मिले। इसलिए हम दिल्ली बार कांैसिल का चुनाव जीतने पर मैं हवाई यात्रा (एयर टिकट) और रेल यात्रा (ट्रेन टिकट) में अपने तमाम साथियों के लिए रियायती टिकट का प्रावधान कराउंगा, ताकि आपको कहीं आने जाने में पहले से अधिक सहूलियत हो।
ये बातें उन्होंने साकेत कोर्ट में अपना संपर्क अभियान के दौरान कहीं। एडवोकेट सरफराज अहमद सिद्दीकी ने कहा कि अपने वकील साथियों के लिए मैंने कई वेलफेयर योजनाएं बनाई है। जो मेरे घोषणापत्र में विस्तार से बताई गई है। हेल्थ इंश्योरेंस, दुर्घटना होन पर आर्थिक सहायता, हर वकीलों को काम, जूनियर्स के लिए वर्कशाॅप आदि की बात हमने अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि वकीलों के वेलफेयर से जुडे तमाम बातों पर हमने विस्तार से चर्चा किया है।