ओडिशा : ओडिशा की बीजेपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) ने जीत दर्ज की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बीजद उम्मीदवार रीता साहू ने भाजपा प्रत्याशी अशोक पाणिग्रही को 41,933 वोटों के अंतर से हराया. बीजद उम्मीदवार को 1,02,871 वोट, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 60,039 वोट मिले. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार प्रणय साहू को महज 10,274 वोट मिले. बीजेपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक सुबल साहू के निधन से खाली हुई थी.
विधानसभा उपचुनाव में पार्टी की जीत पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुशी जतायी है. पार्टी पर भरोसा जताने के लिए जनता का आभार जताते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि हम 2019 के आम चुनाव में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने वाले हैं.’
बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत अजमाई थी. इसमें बीजद ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुबल साहू की पत्नी को उम्मीदवार बनाया था. वहीं, कांग्रेस ने प्रणय साहू पर भरोसा जताया था. यहां पर 24 फरवरी को मतदान हुआ था, जिसमें 72 फीसदी वोट पड़े थे.