कुरान पर AAP विधायक के बयान के खिलाफ भाजपा नेताओं का प्रदर्शन

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा ने आम आदमी पार्टी (AAP) संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पवित्र क़ुरान का अपमान करने वाले आआपा विधायक नरेश यादव की गिरफ्तारी और निष्कासन की मांग को लेकर मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, और भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद रहे।

इस दौरान दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “हमारे देश में सभी मजहब के लोग रहते हैं और अपने-अपने तरीके से इबादत करते हैं, सम्मान करते हैं। लेकिन आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश यादव कुरान शरीफ की बेअदबी करते हैं। उन्हें पंजाब की मलेरकोटला कोर्ट ने सजा सुनाई लेकिन वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस पर चुप हैं।”

सचदेवा ने कहा कि स्वार्थ सिद्धि के लिए बने इंडी गठबंधन का एक भी नेता आज इस पर नहीं बोल रहा, क्योंकि इनके लिए मुस्लिम समाज केवल वोट बैंक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और असदुद्दीन औवेसी ने इस पर कुछ नहीं कहा।

अभी किसी भाजपा नेता ने ऐसा कुछ किया होता तो अब तक पूरे देश में हंगामा हो रहा होता। नरेश यादव आआपा के नेता हैं इसलिए किसी ने कुछ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दोहरा चरित्र लेकर रहते हैं, जिसका पर्दाफाश करने के लिए आज भाजपा नेता केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल की आलोचना करते हुए कहा कि जब वोट मांगना हो तब सबके सामने जाते हैं और जब काम करने की बात हो तो वह दिल्ली की जनता के साथ छल करते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में तो आम आदमी पार्टी (आआपा) की सरकार है, पुलिस है। इसके बावजूद कुरान शरीफ की बेअदबी की गई और केजरीवाल कुछ नहीं बोले।

गुप्ता ने मांग की कि केजरीवाल दिल्ली की जनता को दस साल का हिसाब दें और कुरान की बेअदबी करने वाले विधायक को सजा दें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.