नई दिल्ली। रथ यात्रा जैसे कार्यक्रम अमूमन सरकारी नहीं होते. चुनावों के मद्देनज़र अक़्सर राजनीतिक दलों के बैनर तले ऐसे आयोजन किए जाते हैं. लेकिन अब ख़बर है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार भी रथ यात्रा निकालने वाली है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र का कौशल विकास मंत्रालय मई के अंत तक ‘कौशल रथ यात्रा’ शुरू कर सकता है. यह यात्रा ख़ास तौर पर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों से गुजरेगी जहां इसी साल नवंबर में चुनाव होने जा रहे हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे भारतीय जनता पार्टी की सरकारों वाले कुछ अन्य राज्यों ने भी इस रथ यात्रा की मेज़बानी करने में दिलचस्पी दिखाई है. मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो 2019 के पहले तक इस रथ यात्रा के ज़रिए पूरे देश को कवर करने की योजना बनाई गई है.
इस यात्रा के दौरान जगह-जगह कौशल विकास और रोजगार मेले भी आयोजित किए जाएंगे. केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने इस यात्रा की पुष्टि की है. उन्होंने बताया, ‘हम देश में ऐसा वातावरण तैयार करना चाहते हैं जहां कौशल प्रशिक्षण जैसी पहल को हल्के में न लिया जाए बल्कि उसे उच्च शिक्षा हासिल करने जैसी अहमियत दी जाने लगे. इसी मक़सद से यह रथ यात्रा निकाल रहे हैं.’ हालांकि विपक्ष ने सरकार की इस पहल की तीखी आलोचना की है.