नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन एक बार फिर से बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहती है। बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी सुष्मिता सेन काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर है। सुष्मिता सेन की आखिरी बॉलीवुड फिल्म साल 2010 में आई नो प्रोब्लम थी। सुष्मिता सेन अब बॉलीवुड में वापसी को तैयार है, बस उन्हें किसी शानदार कहानी का इंतजार है। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री की इच्छा है कि निर्देशक फराह खान अपनी सुपरहिट फिल्म मैं हूं ना का सीक्वल बनाए। इस संबंध में सुष्मिता सेन का कहना है कि इस फिल्म का दूसरा भाग या सीक्वल कभी भी बनाया जा सकता है। सुष्मिता और शाहरूख खान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने में सफल हुई थी। एक बार फिर शाहरूख के साथ किसी फिल्म में काम करने को लेकर सुष्मिता ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में फराह खान से बात की भी कि थी कि वह शाहरुख को इसके लिए राजी करें।