नई दिल्ली। एजुकेशन थिंक टैंक लगातार ऐसे कार्य कर रहा है जिससे की विद्यार्थी और संस्थानों के बीच एक ऐसी समझ का विकास हो जिससे शिक्षा का स्तर पर भी बढ़े और संस्थानों की स्तरीयता में सुधार आए।
दिल्ली के जगन्नाथ इंटरनेशनल मैनेजमेंट स्कूल बंसत कुंज में पिछले दिनों सीईजीआर के दिल्ली एनसीआर बिंग की बैठक हुई जिसमें सीईजीआर के प्रेसिडेंट व एआईसीटीई के डायरेक्टर मनप्रीत सिंह मन्ना ने भाग लिया और कहा कि आज तेजी से शिक्षा में बदलाव आया है। आज देश के कोने कोने से लड़के देश प्रतिष्ठित संस्थानों में आकर नामांकन ले रहे हैं। इसका लाभ देश को आगे बढ़ने में मिलेगा। सीईजीआर इस दिशा में काफी काफी कार्य किया है। सीईजीआर संस्थानों को उच्चस्तरीय बुक तक उपलब्ध करा रही है। दिल्ली एनसीआर के संस्थानों की महत्ता अगल है। इसे बनाकर उच्चस्तर पर रखना हमारी जिम्मेवारी है। सीईजीआर के दिल्ली एनसीआर के हेड अभय गुप्ता ने कहा कि आज दिल्ली एनसीआर में मौजूद संस्थानों की जिम्मेवारी भी काफी बढ़ गई है। जिसके लिए सदा तैयार रहने की आवश्यकता है। हमारी कोशिश है कि हम उच्च स्तरीय शिक्षा का प्रावधान को आगे बढ़ाएं। इस मौके पर खास तौर पर आने वाले नेशनल एडुकेशन डे पर भी चर्चा की गई। सीईजीआर के दिल्ली एनसीआर की बैठक में की स्टोन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के चेयरमैन व सीईओ पुनील बागचंदानी, लक्जरी कनेक्ट बिजनेस स्कूल के सीईओ अभय गुप्ता, इंटरनेशनल बिजनेस के डॉ निमित गुप्ता और अंजु सक्सेना सहित कई विद्वजन उपस्थित थे।