नई दिल्ली। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च ने 18 अप्रैल को इंडियन एजुकेशन फेस्टीवल का आयोजन किया है जिसमें देशभर के शिक्षाविद् भाग ले रहे हैं। इंडियन एजुकेशन फेस्टीवल का उद्घाटन एआईसीटीई के चेयरमैन अनिल डी. सहसत्रबुद्धे करेंगे। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में नेशनल बॉर्ड ऑफ एक्रेडेशन के चेयरमैन प्रो. के. के अग्रवाल मौजूद रहेंगे। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) के डायरेक्टर रविश रोशन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस खास फेस्टीवल में एआईसीटीई के मेम्बर सेक्रेटरी प्रो. एपी मित्तल, एआईसीटीई एडवाइजर प्रो. हरिहरऩ, एआईसीटीई के डायरेक्टर डॉ कैलाश बंसल, एआईसीटीई के डायरेक्टर ड़ॉ उन्नीकृष्णन, सीबीएसई डायरेक्टर डॉ विश्वजीत साहा, चांसलर शोभित यूनिवर्सिटी कुंवर शेखर विजेंद्र, चितकारा यूनिवर्सिटी डॉ मधु चितकारा, एकेएस यूनिवर्सिटी के चांसलर अनंत सोनी, अरुणाचल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी चांसलर डॉ अश्विनी लोचन, एएएफटी यूनिवर्सिटी चांसलर डॉ संदीप मारवाह, मेवार यूनिवर्सिटी चांसलर, डॉ अशोक कुमार, एनडीआईएम चेयरमैन वीएम बंसल, आर्या ग्रुप ऑफ कॉलेज चेयरमैन डॉ अरविंद अग्रवाल, जीएलए यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर प्रो. डीएस चौहान, गुरू जमबेश्वर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो.तालकेश्वर कुमार, स्प्रिंग नेचर एमड़ी संजीव गोस्वामी और नॉस्कॉम रीसर्च लीड लोकेश मेहरा मुख्य वक्ता के रूप में होंगे।
गौरतलब है कि सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च के द्वारा आयोजित इंडियन एजुकेशन फेस्टिवल के लिए देशभर के नामी शिक्षाविदों ने संदेश दिया है। सीईजीआर के डायरेक्टर रविश रोशन ने बताया कि इस फेस्टिवल में देश के शिक्षाविद् लगातार अपना संदेश मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिन भर के इस फेस्टिवल में चार सेशन होंगे। जिसमें एआईसीटीई सहित अन्य शिक्षाविद् अपने मंतव्य रखेंगे। इस खास फेस्टिवल में देश के विभिन्न जगहों में एक साथ 100 से ज्यादा इवेंट का आयोजन किया गया है। सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च (सीईजीआर) 18 अप्रैल को इंडियन एजुकेशन फेस्टीवल का आयोजन किया है। विदित हो कि सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च देश का लींडिंग एजुकेशन थिंक टैंक है। जिसके पास चार इनोवेशन की उपलब्ध हासिल है।