क्रिसमस पास आ रहा है। यानी मौज-मस्ती, खूब सारा खाना, ढेर सारी शाॅपिंग, क्रिसमस कैरोल और मजा ही मजा। इसे यादगार बनाने का बीड़ा उठाया है द ग्रेट इंडिया पैलेस (टीजीआईपी), नोएडा ने। जहां टीजीआईपी क्रिसमस सेलिबे्रशन के लिए तैयार है, वहीं यहां रखा हुआ 30-फुट ऊंचा सैंटा क्लॉज आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जो माॅल आने वाले को सेल्फी लेने को मजबूर कर रहा है। यहां का क्रिसमस कैरोल, लाइव बैंड पर्फोमेंस, मैजिक शो, गु्रप डांस शो, टैटूज, पेंटिंग और क्रिसमस परेड भी आकर्षक रहेगा। इस फेस्टिवल का हिस्सा रहेगी न्यू ईयर सेलिब्रेशन और विंटर शाॅपिंग कार्निवल। इसके तहत टीजीआईपी में सभी प्रमुख ब्रांडों पर भारी डिस्काउंट की व्यवस्था की है। इस बाबत मॉल हेड (टीजीआईपी) महिम सिंह का कहना है कि ,‘हम एक दशक से भी अधिक समय से सेवा मुहैया करा रहे हैं। हम कुछ खास करना चाहते हैं और हमारे मूल्यवान ग्राहकों द्वारा हमारे प्रयासों को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। हमारी पूरी कोशिश है कि यह सीजन हमारे दर्शकों को श्रेष्ठ अनुभव मुहैया कराए। हमें विश्वास है कि यह होलिडे सीजन बेह सफल होगा।’