महिलाओं को लज्जित और पुनीत करना कांग्रेस का पुराना कल्चर : अपर्णा यादव

लखनउ। भाजपा नेता अपर्णा यादव ने आज बीजेपी पार्टी मुख्यालय में विपक्ष के ऊपर जमकर निशाना साधा। अपर्णा यादव ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी पर दिए गए बयान की निंदा की। अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं को लज्जित और पुनीत करना कांग्रेस का पुराना कल्चर है। भाजपा महिलाओं को मातृ शक्ति के रूप में स्वीकृत है, इसलिए नारी शक्ति अभिनंदन लेकर आई है।प्रधानमंत्री महिलाओं के गौरव को बढ़ाने का काम कर रहे है। वहीं महिलाओं का अपमान करने का काम कांग्रेस कर रही है। प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इससे पहले इसी कारण से कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने कहा रणदीप सुर्जेवाला में आदरणीय हेमा मालिनी पर निर्भरिया अशुभनीय टिप्पणी की है। उनकी जो टिप्पणी है वह मैं आपके सामने इस मंच पर नहीं बोलना चाहती।उन्हें मालूम होना चाहिए हेमा मालिनी की कोई ऐसी ही महिला नहीं है। दो बार सांसद रही है। भारत ही नहीं विश्व में उनका एक अलग स्थान है।

अपर्णा यादव ने कहा कि मेरा यह कहना है कि रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उनके इस कृत्य का संज्ञान लिया जाए। सुप्रिया श्रीनेत ने भी कंगना राणावत के खिलाफ भी इसी तरह की अभद्र टिप्पणी की थी। सोनिया गांधी जिस पार्टी की सर्वेसर्वा है उस पार्टी में इस तरह की घटनाएं होना बेहद शर्मनाक और गलत है। शांति धारेवाल ने भरी सभा में कहा था कि राजस्थान मजदूर का प्रदेश है। कमलनाथ जी ने बीजेपी की एक महिला नेता के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था। इससे पहले भी महिलाओं को चुनाव के लिए सजावट का सामान कहा गया। शशि थारू ने कहा था कि बीजेपी का बहुत सम्मान है हमारी चिल्लर भी मिस वर्ल्ड बन गई। इस तरह के तमाम बेतुके बयान कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए गए हैं। अपर्णा यादव ने रणदीप सिंह सुरजेवाला की तुलना महाभारत में महिला का अपमान करने वाले दुर्योधन से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.