क्रेडाई ने दिल्ली में 25वें स्थापना दिवस के उत्सव की घोषणा की; इस दिन ‘रोल ऑफ रियल ईस्टेट सेक्टर फॉर विकसित भारत@2047’ का अनावरण किया जाएगा

नई दिल्ली। द कॉन्फेडरेशन ऑफ रियल ईस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) ने 25 नवंबर को नई दिल्ली में अपने 25वें स्थापना दिवस के उत्सव का आयोजन करने की घोषणा की है। क्रेडाई की स्थापना सन 1999 में की गई थी और यह 21 राज्यों के 230 सिटी चैप्टर्स में 13,000 से ज्यादा डेवलपर्स का प्रतिनिधित्व करता है। यह पिछले 25 सालों से भारतीय रियल ईस्टेट में हो रहे परिवर्तन का नेतृत्व कर रहा है, और आने वाले सालों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा।

इस कार्यक्रम में अनेक गणमान्य लोग, नीतिनिर्माता, विशेषज्ञ और क्रेडाई का नेतृत्व हिस्सा लेंगे, जिनमें श्री बोमन ईरानी, प्रेसिडेंट; श्री मनोज गौर, चेयरमैन एवं श्री शेखर पटेल, प्रेसिडेंट-इलेक्ट शामिल हैं। इसमें विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने में रियल ईस्टेट के योगदान पर एक महत्वपूर्ण रिपोर्ट भी लॉन्च की जाएगी, जिसका शीर्षक ‘रोल ऑफ रियल ईस्टेट सेक्टर फॉर विकसित भारत@2047’ है। इस रिपोर्ट में भारतीय रियल ईस्टेट सेक्टर के सतत विकास पथ और भारतीय अर्थव्यवस्था में इसके लगातार बढ़ते योगदान का विश्लेषण किया जाएगा।
25वें स्थापना दिवस के उत्सव में क्रेडाई द्वारा भारत के रियल ईस्टेट के विकास में मुख्य योगदान देने और लगभग 25 वर्षों से भारतीय रियल ईस्टेट सेक्टर के मुख्य संरक्षक बने रहने के अपने सफर का स्मरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम द्वारा सभी के लिए आवास प्रदान करने, सभी अंशधारकों को सशक्त बनाने और सामाजिक विकास अभियानों में योगदान देने की क्रेडाई की विरासत मजबूत होगी।

क्रेडाई के प्रेसिडेंट बोमन ईरानी ने कहा, ‘‘हम आज इस महत्वपूर्ण दिन क्रेडाई के 25वें स्थापना दिवस का उत्सव मनाने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह दिन क्रेडाई के सभी पूर्व और वर्तमान पदधारकों, स्टेट और सिटी चैप्टर्स के लिए गर्व, सम्मान और सराहना का दिन है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर परिवर्तन लाया है। यह दिन सरकार, मंत्रालयों, घर खरीददारों सहित सभी हितधारकों के लिए भी गर्व का क्षण है, जिन्होंने क्रेडाई पर भरोसा किया और हमें अपने पूरे सफर में लगातार सकारात्मक वातावरण बनाए रखने और ठोस परिवर्तन लाने में समर्थ बनाया। 25 नवंबर को हम इस दिन का जश्न अपने शुभेच्छुओं और साथियों के साथ मनाने के लिए उत्सुक हैं। इस दिन हम न केवल क्रेडाई, बल्कि पूरे भारतीय रियल ईस्टेट के लिए अगले 25 सालों का मार्ग निर्धारित करेंगे।’’

क्रेडाई के चेयरमैन, मनोज गौर ने कहा, ‘‘आज क्रेडाई को भारत के सबसे भरोसेमंद रियल ईस्टेट संगठन के रूप में देखा जाता है, जो पिछले 25 सालों में हमारे सभी सदस्य डेवलपर्स की मेहनत और प्रयासों का नतीजा है। 25 नवंबर को हम न केवल अपने साथियों की उपलब्धियों की खुशी मनाने के लिए इकट्ठा हो रहे हैं, बल्कि अपने सभी हितधारकों की मेजबानी भी कर रहे हैं, जिन्होंने हमें अपना सहयोग दिया और भारतीय रियल ईस्टेट का संरक्षक बनने में समर्थ बनाया। बड़े स्तर पर भारत ने अनेक आर्थिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिनमें रियल ईस्टेट की सबसे बड़ी भूमिका रही है। क्रेडाई द्वारा इस प्लेटफॉर्म का उपयोग भारतीय रियल ईस्टेट सेक्टर से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण मामलों की चर्चा शुरू करके अपने कार्य व योगदान को आगे बढ़ाने के लिए किया जाएगा।’’

क्रेडाई के प्रेसिडेंट इलेक्ट, शेखर पटेल ने कहा, ‘‘यह स्थापना दिवस हमारे सामूहिक प्रयासों की खुशी मनाने, हमारे प्रभाव पर चिंतन करने और ‘विकसित भारत 2047’ के निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाने का अवसर है। हम मिलकर एक ऐसे भविष्य को आकार देना चाहते हैं जो समावेशिता, सस्टेनेबिलिटी और विकास पर जोर देता हो। यह स्थापना दिवस एक यादगार अवसर होगा, जो क्रेडाई के सदस्यों और साझेदारों को भारत के रियल ईस्टेट के विकास में अपने योगदान के लिए सम्मानित करेगा’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.