मुंबई| दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत हाल ही में रिलीज हुयी है। फिल्म को काफी विवाद का सामना करना पड़ा। पद्मावत भले ही विवादित रही हो लेकिन दीपिका को इस फिल्म के लिए काफी तारीफ मिल रही है। दीपिका ने इसके बावजूद एक बड़ा फैसला लिया है। दीपिका को पद्मावत के कारण काफी कुछ झेलना पड़ा। उन्हें लेकर विवाद होते रहे। उन पर पर्सनल कमेंट भी किये लेकिन अब दीपिका ने तय किया है कि वह अब किसी भी ऐतिहासिक फिल्म में काम नहीं करेंगी।
दीपिका से जब पूछा गया कि क्या वह आगे भी इस तरह का रोल करेंगी तो दीपिका ने कहा कि इतना कुछ होने के बाद तो वह इस तरह का रोल नहीं करेंगी। उन्होंने हालांकि स्पष्ट रूप से अपनी बात नहीं रखी है लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि दीपिका को चूंकि इस फिल्म की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसलिए उन्होंने यह निर्णय लिया है लेकिन वह खुश हैं कि पद्मावत को काफी लोकप्रियता मिल रही है और दर्शक उन्हें काफी पसंद भी कर रहे हैं।