मण्डला| संपूर्ण विश्व इस समय कॅरोना की चपेट में है भारत में भी 25 मार्च से 21 दिनों का कंप्लीट लॉक डॉन है ऐसे समय में सारा व्यवसाय प्रभावित हो गया है ,जो जहां है जैसा है उस स्थिति में अपने घर में या अन्यत्र रुक सा गया है सबसे बड़ी समस्या रोज कमाकर खाने वालों के सामने है ऐसे समय में संपूर्ण राष्ट्र में समाज सेवी संस्थाएं ,बड़े उद्योगपति प्रधानमंत्री राहत कोष में अपना योगदान दे रहे हैं कई सामाजिक संस्थाएं लोगों को खाद्यान्न वितरित कर रही है डिज़ियाना मीडिया के सीएमडी श्री सुखदेव सिंह घुम्मन एमडी श्री तेजेंद्र सिंह घुम्मन ने यह निर्णय लिया है कि मंडला में गरीब वर्ग के लोग जो केबल का पैसा देने की स्थिति में नहीं है उन्हें फ्री टू एयर चैनल दो महा तक फ्री दिखाया जाएगा इसके अतिरिक्त वर्तमान उपभोक्ता आर्थिक कारणों से केवल की सुविधा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं उन्हें भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी डिज़ियाना के सलाहकार कृष्ण मोहन झा ने बताया की मंडला आदिवासी बाहुल्य जिला है यहां आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की संख्या अधिक है लोग वर्तमान स्थिति में पैसे देने को देने की स्थिति में नहीं है इस वजह से लोग घरों में रहे और केबल सुविधा का आनंद लेते रहे जिससे उन्हें अपने आसपास और देश विदेश में घटने वाली घटनाओं की जानकारी मिलती रहे| श्री झा ने कहा की कारोना से लड़ने के लिए डिज़ियाना समूह लोगों को जागरूक करने की दिशा में अपने 3 सैटेलाइट (DNN, NEWS WORLD एवं DIGIANA NEWS और 42 लोकल चैनल के माध्यम से देश की जनता को जागरूक कर रहा है ऐसे समय में जब भारत के प्रधानमंत्री ने सभी से अपने घर में परिवार के साथ रहने की अपील की है ऐसे वक्त पर केवल एक मात्र माध्यम है परिवार के मनोरंजन का | घर पर रहे और परिवार के साथ माननीय प्रधानमंत्री के लॉक डाउन के आग्रह को आत्मसात करे| कुछ उपद्रवी तत्व मण्डला में डिज़ियाना की सुविधा बाधित करने का प्रयास कर रहे है उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जा रही है डिज़ियाना के मण्डला प्रभारी नीतिन चौधरी ने बताया कि मैं व्यक्तिगत तौर पर गरीब परिवारों से मिलकर जिनके यहां tv है पर केबल का पैसा देने की स्थिति नही है उनके घरों में फ्री 2 माह के लिये केबल सुविधा उपलब्ध करवा रहा हूँ हमारी इस योजना से प्रभावित होकर कुछ लोग भ्रामक समाचार फैला रहे है मैं मण्डला नगर के समस्त उपभोक्ताओं से अनुरोध करता हूँ कि आप किसी भ्रामक जाल में ना फसे हम आपको महानगर स्तर की उत्कृष्ठ केबल सुविधा दे रहे है उसका लाभ उठाएं| आज ही मुझसे या हमारे कार्यालय में संपर्क करे|