नई दिल्ली।भारत का सबसे बड़ा होम-ग्रोन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और विभिन्न भाषाओं में मनोरंजन प्रस्तुत करने वाला ज़ी5 दीवाली के अवसर पर अपने एवॉड यूज़र्स के लिए अपने वार्षिक अभियान, ज़ी5 मनोरंजन फेस्टिवल (जैडएमएफ) के साथ अनलिमिटेड मनोरंजन लेकर आया है। 22 अक्टूबर से 28अक्टूबर 2022 के बीच आयोजित होने वाले ज़ी5 मनोरंजन फेस्टिवल में प्रीमियम और सफल एसवॉड कंटेंट विभिन्न भाषाओं में निशुल्क दिखाया जाएगा। यह अभियान दर्शकों को गुणवत्तापूर्ण विकल्प प्रदान करने और ज़ी5 की लाईब्रेरी से लेटेस्ट हिट देखने में समर्थ बनाने के ब्रांड के उद्देश्य के अनुरूप है।
इस 7 दिवस के उत्सव में एवॉड दर्शकों को थ्रिलर, फिक्शन, रोमांस आदि की श्रेणियों में 35 से ज्यादा प्रीमियम टाईटल देखने के लिए उपलब्ध होंगे। इन टाईटल्स में हिंदी में कौन बनेगी शिखरवटी, रश्मि रॉकेट, सिंबा, ड्रीम गर्ल, 14 फेरे, केदारनाथ; मराठी में जॉम्बिवली, काले धंधे, पांडु, मुल्शी पैटर्न; तेलुगू में वारुडु कावलेनु, गीता गोविंदम; तमिल में अरनमनाई 3, ओह माई कदवुले, डिक्कीलूना; बंगाली में गुलदस्ता, कोलकातर हैरी, 8/12 बिनय बादल दिनेश; कन्नड़ में भजरंगी 2, एक लव या, हीरो; मलयालम में प्रथी पूवनकोझि, कल्की, आहा, अल्लू रामेंद्रन आदि शामिल हैं।
यह अभियान लॉन्च करते हुए श्री मनीष कालरा, चीफ बिज़नेस ऑफिसर, ज़ी5 इंडिया ने कहा, ‘‘टियर 2 और टियर 3 शहरों सहित बाजार में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर गुणवत्तायुक्त कंटेंट, दिलचस्प कहानियों, और विविध शैलियों की मांग बढ़ रही है। हमने दर्शकों को अपना लोकप्रिय कंटेंट उपलब्ध कराने और इस मांग को पूरा करने के लिए ज़ी5 मनोरंजन फेस्टिवल डिज़ाईन किया है। हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतर मूल्य प्रस्ताव प्रस्तुत कर हमेशा गुणवत्तायुक्त कंटेंट की उपलब्धता बढ़ाने का प्रयास करते हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे दर्शक त्योहारों का जश्न मनाते हुए ज़ी5 के प्रीमियम कंटेंट का आनंद लेंगे।’’
इस अभियान के बारे में श्री अभिरूप दत्ता, हेड – एवॉड मार्केटिंग, ज़ी5 ने कहा, ‘‘एवॉड दर्शकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसके साथ एक्सक्लुसिव कंटेंट की मांग भी बढ़ी है। पिछले साल ज़ी5 मनोरंजन फेस्टिवल की अपार सफलता ने यह अभियान फिर से प्रस्तुत करने के लिए हमें प्रोत्साहित किया। इस अभियान के साथ हम ज़ी5 के दर्शकों को विभिन्न भाषाओं में प्रीमियम एसवॉड कंटेंट टाईटल का विस्तृत संग्रह सीमित अवधि के लिए निशुल्क प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हमारी यह प्रस्तुति लोगों को बहुत पसंद आएगी और पूरे देश के दर्शक इसका आनंद लेंगे।’’
उद्योग की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के सबसे तेजी से बढ़ता हुआ ओटीटी प्लेटफॉर्म, ज़ी5 100 से ज्यादा शैलियों में अपने विस्तृत कंटेंट के लिए मशहूर है। यह वास्तविक, प्रासंगिक और दिल को छू लेने वाली कहानियों पर केंद्रित है। आज ज़ी5 के पास 160 से ज्यादा लाईव टीवी चैनल और 5 लाख से ज्यादा घंटों का ऑन-डिमांड कंटेंट है। 3500 से ज्यादा फिल्मों, 1750 टीवी शो, 700 ओरिज़नल्स के साथ ज़ी5 12 भारतीय भाषाओं – इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, उड़िया, भोजपुरी, गुजराती, और पंजाबी में मनोरंजन प्रस्तुत करता है। 2022 के लिए इस प्लेटफॉर्म पर आकर्षक श्रृंखला है, जो कंटेंट की इसकी विस्तृत लाईब्रेरी में शामिल हो जाएगी और दर्शकों को मनोरंजन का विस्तृत कैटालोग प्रदान करेगी।